सारंडा के बिटकिलसोय में सीआरपीएफ ने लगाया मेडिकल कैंप
ग्रामीणों और स्कूली बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच, दवाइयाँ भी वितरित
मनोहरपुर:- सारंडा के अति नक्सल प्रभावित बिटकिलसोय क्षेत्र में सोमवार को सीआरपीएफ 134 बटालियन की ओर से मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बटालियन के कमांडेंट तिलोक नाथ सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें बिटकिलसोय और तिरिलपोसी के ग्रामीणों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए।कैंप के दौरान 134 बटालियन के चिकित्सक डॉ. राजकुमार ने ग्रामीणों व बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। जांच उपरांत संबंधित बीमारियों के लिए आवश्यक दवाइयाँ भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।कमांडेंट तिलोक नाथ सिंह ने कहा कि सारंडा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सीमित होने के कारण अधिकांश बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। साथ ही मलेरिया की व्यापकता भी चिंता का विषय बनी हुई है। उन्होंने कहा, “हम देश की सुरक्षा के साथ-साथ सारंडा के लोगों की सेवा को भी अपना दायित्व मानते हैं।”उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने और भटके हुए युवाओं को समाज की मुख्यधारा में लौटाने के उद्देश्य से आगे भी विभिन्न सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।मौके पर तिरिलपोसी सहायक कमांडेंट पुरुषोत्तम कुमार, बिटकिलसोय सहायक कमांडेंट शेखर कुमार, 2 आईसी दिपेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।