कार्यक्रम राज्य सरकार की एक सार्थक पहल: जिला परिषद उपाध्यक्ष-रंजीत यादव.


मनोहरपुर : मनोहरपुर के पश्चिमी पंचायत,नंदपुर पंचायत एवं डिम्बुली पंचायत भवन में मंगलवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव, जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश महतो, मनोहरपुर के बीडीओ शंक्तिकुंज तथा सीओ प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां अधिकारियों ने ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त किए और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही, स्वीकृत योजनाओं के लाभुकों के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया।मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश महतो ने कार्यक्रम को राज्य सरकार की सार्थक पहल बताया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से प्रशासनिक तंत्र स्वयं पंचायत स्तर पर जनता तक पहुंच रहा है, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों को मिल सकेगा। उन्होंने कहा, “सरकार का तंत्र आपके द्वार आएगा, आपकी समस्याओं को सुनेगा और त्वरित निष्पादन का प्रयास करेगा। यह तभी संभव है जब सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो।”मौके पर पंचायत कर्मी, प्रखंड कर्मी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील