नाई समाज मनोहरपुर में हुआ पुनर्गठन, दुर्जय नापित बने अध्यक्ष
मनोहरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड में गुरुवार, 27 नवंबर 2025 को मणिपुर मंदिर प्रांगण में नाई समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज की एकता, सशक्तिकरण और संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से दुर्जय नापित को समाज का अध्यक्ष चुना गया, जबकि अजय ठाकुर को उपाध्यक्ष, विनोद ठाकुर को सचिव, मुकेश नापित को उपसचिव, विकास कुमार (विक्की) को कोषाध्यक्ष और शिव शंकर शर्मा को उपकोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यकारिणी समिति में गोवर्धन ठाकुर, गणेश नापित, कृष्णा नापित, सुरदीप ठाकुर, शिवशंकर नापित, अमित ठाकुर, सुनील ठाकुर, रंजीत प्रमाणिक, सचिन ठाकुर, उदित नापित, राकेश शर्मा, माया नापित, सागर ठाकुर, कुन्दन शर्मा, सुजीत नापित, गौतम आनंद ठाकुर, रंजीत नापित, जसपाल नापित, दशरथ ठाकुर, दीपक ठाकुर, रितेश नापित, मुरली नापित, संजय शर्मा, राजू शर्मा और विजय ठाकुर को शामिल किया गया। पुनर्गठन कार्यक्रम में समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन को नई दिशा और मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया।