चिड़िया पंचायत भवन में पंचायत सहायता केंद्र का उद्घाटन


मनोहरपुर : सरकारी योजनाओं की जानकारी, आवेदन प्रक्रिया में सहयोग और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान को सुगम बनाने के उद्देश्य से रविवार को चिड़िया पंचायत भवन में पंचायत सहायता केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। संयुक्त रूप से पंचायत मुखिया अल्बिना कंडुलना और पंचायत सचिव महेंद्र सिंह ने फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया।उद्घाटन समारोह के दौरान मुखिया श्रीमती अल्बिना कंडुलना ने कहा कि समाजसेवी संस्था फिया फाउंडेशन द्वारा चिड़िया में पंचायत सहायता केंद्र की स्थापना ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि केंद्र के माध्यम से ग्रामीणों को ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने में बड़ी सुविधा मिलेगी। साथ ही पंचायत सचिव, वीएलई और पंचायत सहायकों के कार्यों में भी पारदर्शिता और गति आएगी।केंद्र के माध्यम से स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं, शिकायत निवारण प्रक्रिया और आवश्यक सेवाओं तक सरल एवं समयबद्ध पहुँच सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।कार्यक्रम में वीएलई चंद्रशेखर गोप, पंचायत सहायक अलीना कंडुलना, रोजगार सेवक किशुन नायक, वार्ड सदस्य जीरन भेंगरा, एनजीओ कर्मी अनीश नाग, सोमा समद, स्टीफन कैथा, चारीबा मुंडा, रंधाय समद सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.