राजद नेता सह मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्यक्षी पॉल भेंगरा का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर


मनोहरपुर: राष्ट्रीय जनता दल के वरीय नेता एवं पूर्व मनोहरपुर विधानसभा प्रत्याशी,रहे उंधन निवासी पॉल भेंगरा का रविवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। 83 वर्षीय पॉल भेंगरा पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। परिजनों के अनुसार शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य में सुधार होने पर रात में उन्हें घर ले जाया गया, लेकिन रविवार सुबह हालत अचानक फिर गंभीर हो गई। परिजन उन्हें दोबारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पॉल भेंगरा अपने सौम्य, मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव के कारण मनोहरपुर और आसपास के क्षेत्रों में अत्यंत लोकप्रिय थे। उनके निधन की खबर फैलते ही मनोहरपुर के साथ आनंदपुर, गोइलकेरा, सोनुवा, जराइकेला और चिड़िया क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनकी मृत्यु को क्षेत्र की एक बड़ी क्षति बताया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील