चिरिया सेल माइंस में कार्यरत मजदूर का निधन, परिवार और सहकर्मियों में शोक
मनोहरपुर : मंगलवार रात चिरिया सेल माइंस में बी-रजिस्टर के तहत कार्यरत सप्लाई मजदूर सन्नी नाग का बीमारी के कारण निधन हो गया। वे पिछले एक सप्ताह से अस्वस्थ चल रहे थे और उपचाररत थे।निधन की जानकारी मिलते ही परिजन, सहकर्मी और स्थानीय लोग चिरिया स्थित उनके आवास पहुँचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मौके पर उपस्थित लोगों ने सन्नी नाग को शांत, सहयोगी और मिलनसार स्वभाव का मजदूर बताया।झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय भी खबर मिलते ही चिरिया पहुँचे। उन्होंने सन्नी नाग को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “सन्नी नाग बेहद नेकदिल और संघर्षशील इंसान थे। वे मेरे छोटे भाई जैसे थे और संगठन के सच्चे सिपाही थे। उनके निधन से मैं गहराई से मर्माहत हूँ।”उन्होंने मांग की कि मृतक के परिवार को सप्लाई मजदूर नियमावली के तहत उत्तराधिकार आधारित नौकरी, ग्रुप इंश्योरेंस, पीएफ और ग्रेच्युटी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।इस दौरान क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) के प्रतिनिधि घनश्याम बड़ाइक, शिवनारायण ठाकुर, राजीव सांडिल, लक्ष्मण सुंदर, तारणीसेन नाग, रवि कच्छप सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।सन्नी नाग के निधन से चिरिया माइंस क्षेत्र में शोक की लहर है।---