मनोहरपुर प्रखंड के चिड़िया पंचायत भवन में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगा सेवा शिविर


मनोहरपुर/चिड़िया:  आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत सोमवार को चिड़िया ग्राम पंचायत भवन परिसर में विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार, पंचायत समिति सदस्य सुनील दास तथा ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बच्चों को मुँह झूठी, गर्भवती महिलाओं का गोद भराई, स्कूली बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण, तथा गरीब व वृद्ध महिलाओं को कंबल प्रदान किए गए।*शिविर में योजनाओं के लिए प्राप्त कुल आवेदन इस प्रकार रहे**मुख्यमंत्री मायका सम्मान योजना: 180 आवेदन**वृद्धा पेंशन: 45 आवेदन**विधवा पेंशन: 18 आवेदन**जाति प्रमाण पत्र: 4 आवेदन*शिविर में स्वयंसेवी संस्था फिया फाउंडेशन एस्पायर के पंचायत कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को आवेदन प्रपत्र भरने में सहयोग प्रदान किया गया।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.