मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित


मनोहरपुर, 18 नवंबर,मंगलवार: मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय में आयोजित एक सादे सम्मान समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शक्तिकुंज ने नंदपुर पंचायत के डोंगाकाटा निवासी ओम गुप्ता को सब-इंस्पेक्टर पद पर चयनित होने पर सम्मानित किया। ओम गुप्ता ने एसएससी सीपीओ परीक्षा उत्तीर्ण कर बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर का पद हासिल किया है।इस अवसर पर बीडीओ शक्तिकुंज ने कहा कि ओम गुप्ता की उपलब्धि मनोहरपुर प्रखंड के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों और संघर्षों के बावजूद ओम ने लगातार मेहनत की और सफलता प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे मनोहरपुर का नाम रोशन किया है।बीडीओ ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई चाहे कितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हो, लगन और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेने और अपने लक्ष्य की दिशा में लगातार प्रयासरत रहने की अपील की।समारोह में बीडीओ शक्तिकुंज ने ओम गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Most Viewing Articles

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.