चिरिया में विधायक जगत मांझी एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष ने भगवान बिरसा मुंडा को किया माल्यार्पण


मनोहरपुर: झारखंड स्थापना दिवस सह भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर शनिवार को चिरिया में श्रद्धा और उत्साह के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोहरपुर विधायक जगत मांझी और जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।मंच को संबोधित करते हुए विधायक जगत मांझी ने कहा कि बिरसा मुंडा केवल एक महान स्वतंत्रता सेनानी नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के संघर्ष, स्वाभिमान,गौरव और जागरण के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा का जीवन नई पीढ़ी को संघर्ष, समर्पण और समाजहित के लिए प्रेरित करता है।
साथ ही उन्होंने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से इनका लाभ उठाने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान चिरिया मुंडा टोला स्थित उत्क्रमित विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विद्यालय में बेहतर उपस्थिति के लिए सम्मानित किया गया। विधायक ने उनके अभिभावकों की भी सराहना की।मंच के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, सामुदायिक गीत और नृत्य ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बंधना उरांव, किशोर कुमार खालखो, संतोष पांडे, अमर सिंह सिद्दू, प्रकाश हेम्ब्रम, अकबर अली, विक्रम सिंह, सतीश खाखा, रवि नाग समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
विधायक ने माइंस मजदूरों को दिलाया भरोसा
कार्यक्रम के उपरांत विधायक जगत मांझी एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव सेल गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने ठेकेदार एनएसआईपीएल द्वारा छंटनी किए गए चिरिया माइंस मजदूरों से मुलाकात की। मजदूरों ने अपनी समस्याएं और छंटनी से उत्पन्न संकट से विधायक को अवगत कराया।विधायक मांझी ने तत्काल सेल प्रबंधन से फोन पर बात की और अगले 3 से 4 दिनों के भीतर एक संयुक्त बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बैठक में सेल प्रबंधन, ठेकेदार कंपनी, मजदूर यूनियन और स्वयं विधायक की उपस्थिति रहेगी। उन्होंने मजदूरों को आश्वस्त किया कि समस्या का समाधान किया जाएगा और उन्हें पुनः काम पर रखने के लिए पहल की जाएगी।वहीं मजदूरों ने विधायक के इस आश्वासन पर संतोष व्यक्त किया।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील