पोसैता के समीप सड़क हादसा: बाइक और बोलेरो की टक्कर में बाइक चालक गंभीर, रेफर
मनोहरपुर, 18 नवंबर: मनोहरपुर–गोईलकेरा मुख्य मार्ग पर पोसैता गांव के समीप मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में बाइक और बोलेरो की सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार रेलकर्मी सतीश कुमार (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनका दायां पैर टूट गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेलकर्मी सतीश कुमार बाइक से मनोहरपुर से पोसैता की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गोईलकेरा की दिशा से मनोहरपुर होते हुए जराइकेला की ओर जा रही एक बोलेरो ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। तेज रफ्तार में हुई इस टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घटना के तुरंत बाद बोलेरो चालक ने मानवीय पहल दिखाते हुए घायल सतीश कुमार को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।