सारंडा आईईडी ब्लास्ट में घायल दो महिलाओं की हालत में सुधार, हादसे के बाद कोलबोंगा गांव में दहशत का माहौल



मनोहरपुर :- पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा जंगल स्थित जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलबोंगा गांव में शुक्रवार दोपहर हुए आईईडी विस्फोट की त्रासदी से गांव अब भी दहला हुआ है। हादसे में 16 वर्षीय किशोरी फूलो घनवार की मौत हो गई थी, जबकि दो महिलाएं—30 वर्षीय सालिनी कंडुलना और 35 वर्षीय बिरसी घनवार—गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।घायल दोनों महिलाओं का इलाज मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि दोनों की स्थिति पहले की तुलना में काफी बेहतर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक से दो दिनों के भीतर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। डॉक्टर ने परिजनों को हिदायत दी है कि छुट्टी के बाद नियमित फॉलोअप जांच के लिए गिंडुग केंद्र की एएनएम से संपर्क में रहें।इधर, शनिवार दोपहर फूलो घनवार का पोस्टमार्टम चक्रधरपुर पोस्टमार्टम हाउस में कराया गया, जिसके बाद परिजनों ने नम आंखों से उसका अंतिम संस्कार किया। मासूम फूलो की मौत के बाद पूरे कोलबोंगा गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को मर्माहत कर दिया है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील