सरकार जितनी भी योजनाएं बनाती है, सिर्फ जनता के लिए: रंजीत यादव
मनोहरपुर : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत मनोहरपुर प्रखंड के मनोहरपुर पूर्वी पंचायत में शुक्रवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह अभियान जिले में 21 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक विभिन्न पंचायतों में चलाया जा रहा है।शिविर का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्तिकुंज और अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में मनोहरपुर पूर्वी पंचायत की मुखिया पूजा कुजूर, बीपीओ निरंजन कुमार, यशवत कटियार समेत जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा कि सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं का उद्देश्य सिर्फ जनता का कल्याण के लिए है।उन्होंने कहा, “सरकार जितनी भी योजनाएं बनाती और चलाती है, सब आपके हित में है। इसी उद्देश्य से सरकार पांचवीं बार आपके द्वार चलकर आई है।
आप सभी स्टॉलों पर जाकर जानकारी लें और योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।”शिविर में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, पेंशन योजनाएं, हर राशन कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना सहित कई लोककल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
मौके पर लाभुकों के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया।साथ ही महिलाओं को गोदभराई रस्म के तहत सम्मानित किया गया तथा पात्र ग्रामीणों को धोती–साड़ी वितरण योजना के माध्यम से सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम के सफल संचालन में पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।