फोस्टर केयर से सुरक्षित भविष्य की तैयारी: पश्चिम सिंहभूम में बाल संरक्षण को लेकर पहल तेज


पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा — जिले में बच्चों की सुरक्षा और उनके समुचित पालन-पोषण को सुनिश्चित करने के लिए जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त के निर्देशानुसार फोस्टर केयर और स्पॉन्सरशिप योजनाओं को मजबूत बनाने की दिशा में विशेष पहल की जा रही है। इसी अंतर्गत 19 और 20 नवंबर को फोस्टर केयर सोसाइटी, उदयपुर के प्रशिक्षु अनुराग मेहता और प्रोटेक्शन ऑफिसर डॉ. कृष्णा कुमार तिवारी ने मनोहरपुर एवं आनंदपुर प्रखंडों का दो दिवसीय दौरा किया।दौरे के दौरान हितधारकों के साथ बैठक, प्रशिक्षण कार्यशाला और संभावित फोस्टर परिवारों के साथ संवाद आयोजित किया गया। अनुराग मेहता ने मिशन वात्सल्य पोर्टल में फोस्टर मामलों के पंजीकरण में तकनीकी सहयोग दिया तथा चक्रधरपुर में एक पालक परिवार का फॉलो-अप भी किया।
दूसरी ओर, मनोहरपुर और आनंदपुर में संभावित पालक परिवारों को देखभाल प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेजीकरण के बारे में जागरूक किया गया तथा 7 फोस्टर परिवारों की फाइलें अद्यतन की गईं।डॉ. कृष्णा कुमार तिवारी ने बताया कि बाल तस्करी रोकथाम, चाइल्ड हेल्पलाइन की पहुँच और फोस्टर केयर योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया जा रहा है। यूनिसेफ और सेंटर फॉर चाइल्ड राइट्स के अनिरुद्ध सरकार ने कहा कि जिला बाल संरक्षण इकाई फोस्टर एवं आफ्टर केयर कार्यक्रमों को अधिक प्रभावी बनाने पर लगातार कार्य कर रही है।कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन के फनीन्द्र बड़ाइक, जन विकास केंद्र की बेनिडिकता एक्का, जेंडर सीआरपी और विभिन्न एनीमेटर सहित पालक परिवार मौजूद रहे। जिले में फोस्टर केयर को मजबूत सामाजिक मॉडल के रूप में विकसित करने की दिशा में इस पहल को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.