लाइन ट्रक ट्रेलर ने बिजली पोल को मारी टक्कर, क्षेत्र में रात भर बाधित रही बिजली आपूर्ति
मनोहरपुर: शनिवार दोपहर राउरकेला से जामदा की ओर जा रही लाइन ट्रक ट्रेलर (संख्या NL-01 AD-1431) ने लाइनपार स्थित बॉस मेडिकल के समीप एक बिजली पोल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बिजली तार टूटकर सड़क पर जा गिरा।टक्कर के बाद मनोहरपुर लाइनपार क्षेत्र में रातभर बिजली आपूर्ति बाधित रही। विभागीय टीम द्वारा क्षतिग्रस्त पोल की मरम्मत का कार्य देर रात तक जारी रहा।घटना के तुरंत बाद ट्रेलर चालक मौके से वाहन सहित फरार होने की कोशिश करने लगा, जिसे स्थानीय लोगों ने प्रखंड कार्यालय के पास पकड़ लिया। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।घटना के समय चिड़िया स्थित डीएवी स्कूल की बस बच्चों को लेकर मनोहरपुर की ओर आ रही थी। ट्रेलर बस के निकट से गुजरा,लेकिन बस चालक की सूझबूझ से संभावित बड़ा हादसा टल गया।सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा की दृष्टि से बिजली आपूर्ति बंद कर दी तथा मरम्मत का कार्य शुरू किया। विभाग ने आश्वस्त किया है कि आपूर्ति जल्द बहाल कर दी जाएगी।