आनंदपुर में जनता दरबार: विधायक जगत माझी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश


मनोहरपुर/आनंदपुर, 18 नवम्बर : आनंदपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने मंगलवार को जनता दरबार आयोजित कर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए। कार्यक्रम में आनंदपुर की बीडीओ नाजिया अफरोज भी उपस्थित रहीं।जनता दरबार में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि पिछले दो वर्षों से सुकर सेड का कार्य पूरे प्रखंड में अधूरा पड़ा हुआ है। लाभुकों के लिए एक से दो फीट गड्ढे खोदकर काम छोड़ दिया गया, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। इस संबंध में ग्रामीणों ने पूर्व भेड़र दुर्गा सिंह पर गंभीर आरोप लगाए।मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक जगत माझी ने बीडीओ नाजिया अफरोज को पूरे प्रकरण की जांच कर अगली जनता दरबार में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।ग्रामीणों ने मनोहरपुर–सिमडेगा चौड़ीकरण सड़क (320D) पर हो रहे निर्माण कार्य में धूल-धक्कड़ की समस्या भी उठाई। उनका कहना था कि ठेकेदार द्वारा सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किए जाने से आने-जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर विधायक ने संबंधित कनिष्ठ अभियंता को फोन कर तुरंत कार्रवाई करने और धूल नियंत्रण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा।जनता दरबार में सांसद प्रतिनिधि संजीव गंताइत, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कच्छप, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सिलबीरयुस तिर्की, राजू सिंह, आशीष गंताइत, सिलास हरीजन सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.