सारंडा के कोलबंगा में IED विस्फोट: दो महिलाएं घायल, 16 वर्षीय बच्ची की मौत
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा अंतर्गत कोलबंगा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर हुए आईईडी विस्फोट में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि 16 वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट लेबरागढ़ा जंगल क्षेत्र में उस समय हुआ जब 15 से 20 ग्रामीण पत्ता चुनने के बाद लौट रहे थे।घटना में घायल महिलाओं की पहचान बिरसी घनवार (35) और सालिमी घनवार (30), दोनों कोलबोगा निवासी, के रूप में की गई है। वहीं, फूलो घनवार (16) की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।विस्फोट की खबर मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।