एसआईआर स्कूल थोलकोबाद में TNA के तहत तीन दिवसीय क्षमता आकलन परीक्षा शुरू


मनोहरपुर, 18 नवंबर 2025: एसआईआर स्कूल थोलकोबाद में मंगलवार को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के सभी कोटि के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय क्षमता आकलन परीक्षा (टीएनए) की शुरुआत हुई। आकलन प्रक्रिया दो सत्रों में आयोजित की गई, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, गणित और विज्ञान विषयों पर शिक्षकों की दक्षता परखी गई।कार्यक्रम स्थल पर मौजूद बीपीओ संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षकों के कौशल और पेशेवर योग्यता का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से टीचर नीड्स असेसमेंट (Teacher Needs Assessment - TNA) राउंड 2 की राज्यव्यापी शुरुआत की गई है। यह मूल्यांकन 18 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक चलेगा।बीपीओ गुप्ता ने स्पष्ट किया कि टीएनए प्रक्रिया कक्षा 1 से 12 तक के सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य है, ताकि भविष्य की प्रशिक्षण आवश्यकताओं की पहचान सुनिश्चित की जा सके और शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके।*श्रेणीवार आकलन का समय निर्धारण*:-प्रथम सत्र: प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तकद्वितीय सत्र: अपराह्न 02:00 बजे से 04:30 बजे तकयह आकलन राज्य की शिक्षा व्यवस्था को अधिक मजबूत, उत्तरदायी और शिक्षकों की वास्तविक प्रशिक्षण आवश्यकताओं पर केंद्रित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। टीएनए के परिणाम आगामी प्रशिक्षण मॉड्यूल और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों की दिशा तय करेंगे।कार्यक्रम के दौरान बीपीओ संतोष कुमार गुप्ता, एमआईएस दीपक कुमार, बीआरपी यशवंत कटियार, एसएस प्रदीप कुमार, बीआरपी शिल्पा कुमारी, आरटी कामदेव महतो, कंप्यूटर ऑपरेटर लक्ष्मी महतो, एमडीएम ऑपरेटर जोलेन होरो, सीआरपी सुभाष मंडल, निरंजन गोप सहित अन्य शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.