आरसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट में महिला टीमों का भव्य समापन, पेनाल्टी शूटआउट में मनोहरपुर स्टार एफसी ने राउरकेला क्वारमुंडा को 3-1 से हराया


मनोहरपुर : 28 दिसंबर(झारखंड) पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर के मनीपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित बहुप्रतीक्षित एक दिवसीय महिला (टीमों का (स्व. रामचरित्र गोप) आरसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन रविवार को उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में झारखंड और ओड़िशा की महिला टीमों ने भाग लेकर उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया।टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मनोहरपुर स्टार एफसी (झारखंड) और राउरकेला क्वारमुंडा (ओड़िशा) के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें शानदार प्रयासों के बावजूद कोई गोल नहीं कर सकीं, जिससे मुकाबला गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद रोमांचक पेनाल्टी शूटआउट में मनोहरपुर स्टार एफसी ने सटीक निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए राउरकेला क्वारमुंडा को 3-1 से पराजित कर आरसी कप का खिताब अपने नाम किया।समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी सुदर्शन सांडिल,सरदार गुरविंदर सिंह भाटिया,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सीताराम गोप ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन युवाओं, विशेषकर महिलाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का सशक्त मंच प्रदान करते हैं और उन्हें अनुशासन, आत्मविश्वास व खेल भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल के माध्यम से अपने क्षेत्र, जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।टूर्नामेंट के सफल आयोजन से क्षेत्र में महिला फुटबॉल को नई पहचान मिली है और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल बना रहा। इस टूर्नामेंट व मंच संचालन डॉक्टर दिलीप महतो,अश्वनी बघेल एवं द्वारिका दास के द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित आयोजन समिति के सदस्य भीम सांडिल,सागर सांडिल,राकेश दास टुन्नू,रंजित समद,सुबोध नायक,किसन कच्छप,सूरज हुरद सहित खेलप्रेमीगण उपस्थित रहे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील