सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल, बेहतर इलाज के लिए रेफर
मनोहरपुर: मनोहरपुर–चिड़िया मुख्य सड़क मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मनोहरपुर थाना क्षेत्र के कमारबेड़ा गांव के समीप एक तीखे मोड़ पर अचानक मोटरसाइकिल के सामने मवेशी आ गया। मवेशी को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे उस पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कुछ समय के लिए इलाके में अफरा–तफरी का माहौल बन गया।बताया गया कि दोनों युवक बाइक से अपने गांव उरकिया से चिड़िया की ओर जा रहे थे। घायलों की पहचान मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उरकिया उरांव टोला निवासी 25 वर्षीय विलियम केरकेट्टा और 24 वर्षीय पत्रस केरकेट्टा के रूप में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से दोनों को तत्काल मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की।