मनोहरपुर: राधा इंटरप्राइजेज में धनतेरस-दीपावली विशेष लकी ड्रॉ कार्यक्रम सम्पन्न


मनोहरपुर लाईनपार स्थित मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रतिष्ठान राधा इंटरप्राइजेज में गुरविंदर सिंह भाटिया के द्वारा ग्राहकों को धनतेरस और दीपावली के अवसर पर विशेष उपहार देने के लिए आयोजित लकी ड्रॉ कार्यक्रम 27 दिसंबर 2025, शनिवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव, अतिविशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य (मनोहरपुर भाग-1) जयप्रकाश महतो, विशिष्ट अतिथि आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष संतोष महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सीताराम गोप,बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष बहनु तिर्की, रंजित महतो आदि उपस्थित रहे।
लकी ड्रॉ कार्यक्रम पूरे पारदर्शिता के साथ आयोजित किया गया और कार्यक्रम में उपस्थित भाग्यशाली विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में राधा इंटरप्राइजेज के संचालक गुरविंदर सिंह भाटिया के परिवारजन, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्राहक भी मौजूद रहे। राधा इंटरप्राइजेज के ऑनर गुरविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि इस लकी ड्रॉ में कुल 25 पुरस्कार रखे गए थे।
अनुपस्थित विजेताओं के लिए पुरस्कार प्रतिष्ठान पर उनके कूपन प्रस्तुत करने पर दिया जाएगा। इसके साथ ही लकी ड्रॉ विजेताओं की सूची प्रतिष्ठान के बाहर सूचनापट पर भी घोषित की गई है।

1️⃣ प्रथम - सुकराम महतो – बरपोश →  27
2️⃣ द्वितीय - सुमित्रा – चिरिया → 306
3️⃣ तृतीय - दशरथ गोप – इंचापिड → 353
4️⃣ चतुर्थ - नमसी हेंब्रम– डोंगाकाटा → 219

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील