आरसी कप तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज, जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने किया उद्घाटन


मनोहरपुर: 28 दिसंबर (झारखंड) पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के मनीपुर फुटबॉल मैदान में रविवार को स्वर्गीय रामचरित्र गोप की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय आरसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ गाजे-बाजे एवं आतिशबाज़ी के साथ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने अन्य गणमान्य अतिथियों एवं समाजसेवियों के साथ संयुक्त रूप से स्व. रामचरित्र गोप के चित्र पर माल्यार्पण कर, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक मारकर किया। इस अवसर पर सुदर्शन सांडिल, पूर्व जिप सदस्य बामिया मांझी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सीताराम गोप, झामुमो नेता चंचल रवानी उर्फ चीकू, इरुश खाखा, संतोष पांडे, डॉ. दिलीप महतो, वशिष्ठ यादव, एमडी निजाम, अश्वनी बघेल, रंजीत समद, बीएल बड़ाइक, संजय समद, द्वारिका दास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रंजीत यादव ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का बेहतर मंच प्रदान करते हैं।
उन्होंने खिलाड़ियों से हार-जीत से ऊपर उठकर खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि आगामी वर्षों में इस टूर्नामेंट को और भव्य स्वरूप दिया जाएगा तथा देश के विभिन्न राज्यों की टीमों को आमंत्रित किया जाएगा, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर का अनुभव मिल सके।टूर्नामेंट के पहले दिन पुरुष वर्ग का उद्घाटन मुकाबला चिड़िया सागर एफसी और महतो स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया, जिसमें महतो स्पोर्टिंग क्लब ने 2-0 से जीत दर्ज कर विजयी आगाज किया।
वहीं महिला वर्ग में उद्घाटन मैच राउरकेला क्वारमुंडा और मनोहरपुर दिरिपशीला टीम के बीच हुआ, जिसमें राउरकेला क्वारमुंडा महिला टीम ने 3-0 से शानदार जीत हासिल की।मैदान में खेलप्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिली, वहीं आयोजन समिति के सदस्य पूरे उत्साह के साथ टूर्नामेंट को सफल बनाने में जुटे रहे। आगामी दिनों में विभिन्न टीमों के बीच रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद जताई जा रही है। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आरसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य भीम सांडिल, किसन कच्छप, सागर सांडिल, गोपी कच्छप, जागनाथ कच्छप, सूरज हुरद, राकेश दास उर्फ टुन्नू, दिलीप महतो, आनंद मुखी, सुबोध नायक, सोहन कच्छप, रमेश तिर्की सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमियों का सराहनीय योगदान रहा।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील