पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बैठक संपन्न, 17 जनवरी को होगी अहम सामाजिक बैठक


मनोहरपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज रविवार शाम एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों को नववर्ष एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही आगामी 17 जनवरी को इसी स्थान पर आयोजित होने वाली सामाजिक बैठक को लेकर चर्चा की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने हैं।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी गांवों से अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में जिम्मेदारियां तय की गईं। आनंदपुर से विभुवेन्द्र सिंह देव व अनील सिंह देव, पुराना मनोहरपुर से दीपक बघेल, राहुल बघेल व सुमित धल, तिरला एवं रायकेरा से विशु सिंह देव व बेनीमाधव शाहदेव, पोटका से अमरेश सिंह देव व शंकर सिंह देव, चडकाडुंगरी से ब्रज मोहन सिंह देव, मनोहरपुर से हरेन सिंह, विजय सिंह व अभय सिंह तथा काशीपुर से धीरज सिंह देव को दायित्व सौंपा गया।आज की बैठक में अश्वनी बघेल, बेनीमाधव शाहदेव, अभय सिंह, हरेन सिंह, अशोक सिंह, दीपक बघेल, संजय सिंह, सुबीद बघेल, रोहन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।वहीं 17 जनवरी को आयोजित होने वाली सामाजिक बैठक में सभी संबंधित लोगों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया, ताकि सामूहिक रूप से महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकें।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील