मनोहरपुर–आनंदपुर एनएच चौड़ीकरण कार्य में अनियमितताओं का आरोप, भाजपा नेत्री ने दी आंदोलन की चेतावनी
मनोहरपुर : मनोहरपुर–आनंदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के चौड़ीकरण निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जिला भाजपा मंत्री सुशीला टोप्पो ने ठेका कंपनी भीकेएस कंस्ट्रक्शन पर सरकारी नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान पानी का नियमित छिड़काव नहीं किए जाने तथा छोटे-बड़े वाहनों की निरंतर आवाजाही के कारण पूरे क्षेत्र में धूल प्रदूषण फैल गया है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।भाजपा नेत्री ने बताया कि सड़क किनारे रहने वाले स्थानीय लोग और दुकानदार धूल के कारण भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। लगातार प्रदूषण से लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे सड़क जाम के साथ-साथ जन आंदोलन करने को विवश होंगी।उन्होंने यह भी कहा कि सड़क निर्माण की धीमी गति के कारण मार्ग पर बिछाए गए मेटल डस्ट और गिट्टी के मिश्रण पर पानी का छिड़काव नहीं हो रहा है, जिससे गिट्टियां सड़क पर बिखरी रहती हैं। इसके चलते रोजाना लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। सुशीला टोप्पो ने आरोप लगाया कि हाल ही में ठेका कंपनी के एक बोलेरो वाहन ने एक टेम्पो को टक्कर मार दी थी, जिसमें चालक और एक महिला सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे, लेकिन कंपनी की ओर से न तो समुचित चिकित्सा सहायता दी गई और न ही उचित मुआवजा प्रदान किया गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में ठेका कंपनी के प्रति भारी नाराजगी देखी जा रही है।इस पूरे मामले को लेकर भाजपा नेत्री सुशीला टोप्पो ने आनंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को ज्ञापन सौंपा है, जिसकी प्रतिलिपि जिला प्रशासन के उपायुक्त (डीसी) को भी भेजी गई है।गौरतलब है कि भीकेएस कंस्ट्रक्शन द्वारा आनंदपुर घाटबाजार से मनोहरपुर रायकेरा तक लगभग 25 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। करीब एक वर्ष पूर्व शुरू हुए इस एनएच परियोजना में फिलहाल सड़क पर केवल मेटल और गिट्टी बिछाने का कार्य ही किया गया है, जबकि आगे का निर्माण कार्य अब तक अधूरा पड़ा हुआ है।