मनोहरपुर सीएचसी कर्मियों का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित


मनोहरपुर : नववर्ष के अवसर पर रविवार को मनोहरपुर के धानापाली स्थित कोयल नदी तट पिकनिक स्पॉट पर उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। पिकनिक के लिए प्रसिद्ध इस रमणीय पर्यटन स्थल पर मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ स्थानीय पर्यटकों ने भी सहभागिता की।समारोह के दौरान सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जहां विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए। खेलकूद, आपसी मेल-मिलाप और मनोरंजन गतिविधियों ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया। डीजे की मधुर धुनों पर स्वास्थ्यकर्मियों ने जमकर नृत्य किया और पूरे उत्साह के साथ नववर्ष का स्वागत किया।प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण धानापाली कोयल नदी तट पर आयोजित यह वनभोज सह मिलन समारोह स्वास्थ्य कर्मियों के लिए न केवल मनोरंजन का अवसर रहा, बल्कि आपसी भाईचारे, सौहार्द और एकता को मजबूत करने का भी सशक्त माध्यम बना।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील