मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के इचापीड़ गांव में कुड़मी समाज की ओर से आयोजित एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। नव युवक संघ, इचापीड़ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लेकर खेल कौशल का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता अमित महतो उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। अपने संबोधन में अमित महतो ने युवाओं से नशामुक्त समाज के निर्माण में आगे आने, अनुशासित जीवन अपनाने तथा कुड़मी भाषा व संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने पेसा कानून की जानकारी देते हुए ग्रामसभा को सशक्त बनाने की बात कही।फाइनल मुकाबला 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ, जिसके बाद टाई-ब्रेक में ccc एफसी ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।