मनोहरपुर- ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने बर्थडे पर,ज़रूरतमंद छात्राओं को बांटी स्कूल ड्रेस व् टॉफ़ी

मनोहरपुर: ज़िला परिषद उपाध्यक्ष सह ज़िला परिषद सदस्य मनोहरपुर(भाग-2) रंजित यादव ने अपना 46 वां बर्थडे गुरुवार को रायकेरा स्थित बालिका आवसीय सेतु पाठ्यक्रम केंद्र झरिया टोला के छात्राओं के संग मनाया.वहीं बर्थडे पर रंजित यादव ने केक काटा एवं बच्चों को अपने हांथो से केक खिलाया.इस दौरान उन्होंने अपनी ओर से आवसीय विद्यालय के कुल 170 बच्चों को स्कूली ड्रेस प्रदान किया एवं बच्चों के बीच टॉफ़ी बांटी.बर्थडे पर आवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा रंजित यादव को पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया.साथ ही उन्हें बर्थडे की बधाई व शुभकामनायें दिया.वहीं रंजित यादव ने भी विद्यालय प्रबंधन समिति के उपस्थित पदाधिकारी समेत स्कूली बच्चों का अभिवादन एवं बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना किया.इस मौके पर स्टेट कॉर्डिनेटर जी नरेश राव,ब्लॉक कॉर्डिनेटर राजेश लगुरी,ब्लॉक कॉर्डिनेटर रामप्रकाश सिंह,लर्निंग कॉर्डिनेटर करण आपॉट,एमआईएस आशीष आलम,सीएफ मंजू संवैया,सीएफ ख़ुशबू कुमारी,बुतरू खलखो समेत सभी स्कूली बच्चें उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.