मालिश तेल पीने से युवती गंभीर,सीएचसी में इलाजरत.

मनोहरपुर:मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत के संतोष भेंगरा का 16 वर्षीय बेटी फूलवन्ती भेंगरा ने विती शुक्रवार देर रात मालीश तेल पी गई.जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई.पीड़ित फुलवंती को उसके सहपाठीयों ने मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया.मिली जानकारी के अनुसार फूलवन्ती भेंगरा संत अगस्तीन इंटर कॉलेज मनोहरपुर की प्रथम वर्ष की छात्रा है.कालेज में पढ़ाई को लेकर मनोहरपुर स्तिथ मुनी आश्रम मुहल्ले में एक भाड़े के मकान में रहती है.जो अचानक रात में दवा के बदले ग़ल्ती से मालीश तेल पी गई। जिसे उसकी हालत गंभीर हो गई.उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहाँ उसका इलाज चल रहा है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.