आनंदपुर-आपसी रंजिश में भतीजे ने की चाची से मारपीट,आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज़

मनोहरपुर:आनंदपुर थाना में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है.यह घटना विते दीन शाम छः बजे की है.बृध महीला नदिया खलखों बाज़ार से अपने घर गाँव हारता लौट रही थी.भतीजा विदेशी खलखों भी उसके संग हारता लौट रहा था.हारता,गंझू टोला पुलिया के समीप दोनो के विच विवाद हो गया.वहीं धक्का मुक्की में बृध महीला बोल्डर पत्थर के ऊपर गिर गई.जिससे बृध महीला का सर फट गया. महीला को उपचार के लिए सीएचसी मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में महीला इलाजरत है.मौक्के पर मौजूद आनंदपुर थाना प्रभारी संतोष गुप्ता ने बताया की बृध महीला 62 वर्षीय जिसका नाम नदिया खलखों है.आनंदपुर थाना अंतर्गत ग्राम हारता,काण्डरा टोला की रहने वाली है.पिड़िता के फ़र्द बयान के मुताबिक़ अपने  सगे भतीजे 26 वर्षीय विदेशी खलखों पर मारपीट का आरोप लगाया है.आनंदपुर पुलीस ने पिड़िता के शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज़ किया है.वहीं मामले की गंभीरता को लेते हुए आनंदपुर पुलीस अग़्रेतर कारवाई में जुट गई है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार