बृध महीला से मारपीट करने के आरोप में गिरफ़रार अभियुक्त गया जेल.
मनोहरपुर:आनंदपुर थाना अंतर्गत गाँव हारता केंद्रा टोली की बृध महीला 60 वर्षीय नागिया खलखों के साथ मारपीट को लेकर सगे भतीजे विदेश खलखों को आनंदपुर पुलीस ने गिरफ़्तार किया है.आनंदपुर थाना कांड संख्या 08.2021 दिनांक.23.2.21धारा 341/323/307 भादवी के तहत प्राथमिक अभियुक्त विदेश खलखों को आज बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में चायबासा भेजा गया.नामज़द अभियुक्त को गिरफ़्तार करने के लिए छापामारी टीम में स.अ.नी कालेश्वर राम समेत पुलीस बल मौजूद थे.