मनोहरपुर-फ़रार अप्राथमिकि अभियुक्त गिरफ़्तार,गया जेल.
मनोहरपुर:मनोहरपुर थाना कांड संख्या 29/14 दिनांक-27.04.2014 धारा-395/412 भा.द.वी के फिरार अप्राथमिकि अभियुक्त दशरथ कच्छप को मनोहरपुर पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.इस बावत थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया की विभिन्न मामलों में सात साल से अभियुक्त दशरथ कच्छप फिरार था.उसे गुप्त सूचना पर मनोहरपुर स्तिथ मणिपुर से गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में उपस्थापना हेतू भेजा गया.