सड़क दुर्घटना में दो घायल.एक गंभीर,रेफ़र.
मनोहरपुर:उड़ीसा बिश्रा थाना अंतर्गत जरायकेला ओपी थाना क्षेत्र आज गुरुवार देर शाम जरायकेला,राऊरकेला मार्ग भुर्ताबहाल के समीप बूल्लेट मोटर बायक और पेसनप्रो बायक के सीधी टक्कर में दो युवक घायल हो गये.मौक्के पर ज़रायक़ेला ओपी पुलिस गंभीर रूप से घायल बूल्लेट सवार युवक को इलाज के लिए राऊरकेला भेज दिया है.वहीं पेसनप्रो सवार युवक आंशिक रूप से चोटिल है.फ़िलहाल दोनो घायल युवक़ो के बारे पत्ता नहीं चल पाया है.ज़रायक़ेला पुलिस इस घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई कर रही है.