झारखंड में 6मई,तक बढ़े मिनी लाँकडाउन.
मनोहरपुर:हेमंत सरकार लाँकडाउन के मद्देनज़र मेडिकेल,हेल्थकेयर,मेडिकेल सामानो वाले दुकानो को छोड़ कर सभी अन्य दुकानो को दोपहर 2,बजे के बाद बंद रखने का फैसला लिया है.आज से दूसरा स्वास्थ्य सप्ताह के दौरान स्थानीय प्रशासन की ओर से जनजागरुकता अभियान चलाया गया.वहीं इस बारे प्रशासन कर्मियों ने घोषणा करते हुए लोगों को सावधान किया.वहीं घोषणा के दौरान मनोहरपुर,आनंदपुर,छोटानागरा,ज़रायक़ेला समेत विभिन्न चौक चोराहों में मेडिकेल स्टोर्स,अंतिम संस्कार,विवाह समारोह को छोड़कर दोपहर 2,बजे से तीन बजे तक किराना दुकान,फल,सब्ज़ी दुकान,खाद बीज दुकान,सीमेंट,छड़ दुकान पूर्णत:बंद रहेगा.वहीं दोपहर तीन बजे के बाद कोई भी ब्यक्ति अनावश्यक रूप से सड़क पर ना निकले.अन्यथा प्रखंड व अंचल प्रशासन की ओर से कारवाई की जाएगी.स्थानीय प्रशासन इसे जनहित में जारी करते हुए लोगों से कोवीड,19 गायड लायन का अनुपालन करने की अपील की है.इस मौक्के पर स्थानीय प्रशासन के कर्मी राजकुमार सिंह,अवधेश यादव एवं सुरेश यादव उपस्तिथ थे.