मनोहरपुर थाना -उपकरण बैंक में मेसर्ष नारायणी संस इंडिया प्राईवेट लिमिटेड 15 एवं हरलालका एंड संस की ओर से 04 नया मोबाइल स्मार्ट फ़ोन जमा कराया,अन्य लोगों को भी किया प्रेरित.

मंगलवार को एसडीपीओ दाऊद क़िड़ो की उपस्तिथि में मनोहरपुर थाना स्तिथ उपकरण बैंक में मेसर्ष नारायणी संस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा 15 भीभो वाय 1 एस मोबाइल एवं हरलालका एंड संस की ओर से 04 आइटेल ए-23 प्रो का नया स्मार्ट मोबाइल फ़ोन जमा कराया है.इस मौक्के पर एनएसपीएल के पंकज अग्रवाल व हरलालका एंड संस के बसंत हरलालका मौजूद थे.उन दोनो ने ही पुलीस प्रशासन के इस पहल पर हर्ष जताया है.साथ ही आज उन दोनो के द्वारा मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार को ज़रूरतमंद छात्र छात्राओं के लिए मोबाइल फ़ोन उपकरण बैंक में जमा करने के लिए उन्हें प्रदान किया है.वहीं थाना प्रभारी अमीत कुमार ने भी उन्हें उपकरण जमा प्रमाणपत्र देते हुए इस पुण्य कार्य के लिए जमाकर्त्ता पंकज अग्रवाल एवं बसंत हरलालका को इस नेक कार्य की प्रसंशा करते हुए अन्य दूसरे लोगों को भी इस कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया है.ताकी कोरोना काल के दौरान ग़रीब व ज़रूरतमंद छात्र छात्राओं को ओनलायन पठन पाठन में इसका पूर्ण रूप से लाभ मिल सके.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.