मनोहरपुर-रेल परिसर में एक अज्ञात युवक का मिला शव,रेल पुलीस ने चक्रधरपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

 सोमवार सुबह मनोहरपुर रेल परिसर स्तिथ अप रेल लायन व रेल ग्रीड के समीप एक अज्ञात लावारिश हालात में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है.सूचना मिलने पर उक्त लावारिश व अज्ञात युवक के शव को जीआरपी रेल पुलीस ने अग्रेतर कारवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा जा रहा है.इस संबध में जीआरपी रेल थाना प्रभारी अनिल कु.सिंह ने बताया की फ़िलहाल मौत का सुराग़ एवं मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.मृतक का मौत कैसे हुई है,इस बारे में पोस्टमार्टम के बाद ही पत्ता चलेगा.वहीं रेल पुलीस द्वारा अपने स्तर से युवक की शिनाख्त के लिए हर संभवत:कारवाई कर रही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.