मनोहरपुर-गोपीपुर में बायक के धक्के से इभनिंग वाक् कर रहे युवक हुआ घायल.
रविवार देर शाम मनोहरपुर धानापालि मार्ग स्तिथ गोपीपुर डिग्री काँलेज के समीप बायक सवार ने इभनिंग वाक् कर रहे युवक को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे मनोहरपुर बाज़ार के रहने वाले युवक 28 वर्षीय राहुल साहु उर्फ़ गोलू ज़ख़्मी हो गया.युवक को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों की मौजूदगी में युवक इलाजरत है.वहीं इस घटना में कथित बायक चालक को मनोहरपुर पुलीस द्वारा पत्ता लगा रही है.