मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिड़िया(सेल)बिरसा आर्चरी फ़ीडर सेंटर कोच के लिए, मेल आइडी किया जारी.
मनोहरपुर:चिड़िया सेल बिरसा आर्चरी फीडर सेंटर कोच की बहाली के लिए चिड़िया सेल सीएसआर प्रभारी सह डीजीएम सिविल इंजीनियर वी के पाठक ने स्वर्जनिक किया आपना मेल आईडी vijaykumarpathak07@mail.com ताकि योग्य कोच के आवेदक सीधे मैल में आवेदन कर सकते हैं या सेल चिड़िया कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।जिनमें आवेदकों को अपना पात्रता जरूरी बताया गया है आर्चरी का किसी इंस्ट्यूट द्वारा एक्सपेरियंस प्रमाण पत्र, या राज्य स्तरीय का मेडल विजेता हो, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर शाम 4 भी तक रखा गया है 25 सितम्बर सुबह 10 बजे आवेदकों को सेल कार्यलय में अपना प्रमाण पत्र सहित उपस्थित होना होगा सीएसआर प्रभारी वीके पाठक ने बताया की सेल का उद्देश्य है की चिड़िया और आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय प्रतिभाओं को आगे लाकर एक दिशा दिया जायगा ताकि वे लोग आगे जाकर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। सेंटर चिड़िया गांधी मैदान को बनाया जाएगा , शुरुवाती तौर पर 10 लड़के और 10 लड़कियों का चयन कर किरीबुरू बेहतर ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा , यादि जल्दी कोच मिल जाता है तो संभावता गांधी जयंती 2 अक्टूबर को बिरसा आर्चरी फीडर सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा