मनोहरपुर-बाज़ार व हाकाग़ुई स्तिथ ग्रामीण सड़क का मंत्री जोबा माँझी ने किया शिलान्यास,गुणवत्ता व निर्धारित अवधी में निर्माण कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश.

मनोहरपुर:मायनर एरिगेसन व स्पेशल डिविज़न(डीएमएफटीफ़ंड) से मनोहरपुर पश्चिमी पंचायत के मनोहरपुर बाज़ार स्तिथ गोपी स्टोर्स से संत अगस्तिन काँलेज चौक एवं डिंबुली पंचायत अंतर्गत हाकागुई स्तिथ ग्रामीण सड़क का शनिवार को कबिना मंत्री महीला,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग सह मनोहरपुर विधायक जोबा माँझी ने क्रमशःदो सड़क का विधिवत्त शिलान्यास किया.इस मौक्के पर मंत्री श्रीमती माँझी ने कहा,की जनआंकक्षाओ को देखते हुए उक्त दोनो सड़क का निर्माण कार्य वेहतर व गुणवत्तापूर्ण हों.साथ ही संवेदक को निर्धारित समय पर सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.इस मौक्के पर झामुमो.पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बंधना उराँव,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पंकज महतो,झामुमो जिला सदस्य बामीया माँझी,संवेदक बसंत हरलालका,आशीष गुप्ता,सहायक अभियंता अनिल कुमार,कनीय अभियंता बिनोद बारीक,आदी ग्रामीण ऊपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.