आनंदपुर-मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत,मुखिया श्री सूरिन ने लाभूको को बांटी बतख़ का चूज़ा.—————पशुपालन का बढ़ावा एवं आर्थिक रूप से स्वालंबी हेतू,ग्रामीण महिलाओं को किया प्रेरित.

मनोहरपुर:आनंदपुर में मुखिया मुनिलाल सूरिन की मौजूदगी में रविवार को ग्रामीण महीला लाभूको के बीच बतख़ का चूज़ा का वितरण किया गया.साथ ही पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया.इस मौक्के पर उपस्थित आनंदपुर के मुखिया श्री सूरिन ने बताया, की मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना2020-2021 के तहत यह योजना चलाया जा रहा है.ताकी ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के पशुपालन के माध्यम से ग्रामीण लाभुक आर्थिक रूप से स्वालंबी बन सकें.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का अहम् योगदान रहा.इस मौक्के पर आनंदपुर पंचायत के ग्रामीण महीला लाभुक उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.