मनोहरपुर-भाकपा माओवादी का एक दिवसीय बिहार,झारखंड बंद,आम जनजीवन हुआ प्रभावित.
मनोहरपुर:भाकपा माओवादी आहुत दिनांक 27 जनवरी गुरुवार को 1 दिवसीय बिहार,झारखंड बंद से मनोहरपुर में आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा.एक दिवसीय बंद का आह्वान भाकपा माओवादी के शीर्षथ व वरिष्ठ सदस्य किसान दा(प्रशांत बोस)एवं का.शीला मरांडी की गिरफ़्तारी के मद्देनज़र बिना शर्त रिहा करने एवं बेहतर इलाज नहीं कराने के विरोध में 1 दिवसीय बिहार,झारखंड बंद बुलाया गया है.वहीं बंद को सफल बनाने हेतू भाकपा माओवादियों के द्वारा मनोहरपुर रेलपरिसर समीप सब्ज़ी मार्केट में बैनर पोस्टर भी चस्पाया गया है.जिसे स्थानीय पुलीस द्वारा हटा लिया गया है.वहीं बंद को देखते हुए मनोहरपुर सर्किल 5 थाना क्षेत्र अंतर्गत विधी व्यवस्था व सुरक्षा के मद्देनज़र मनोहरपुर,आनंदपुर,ज़रायक़ेला,छोटानागरा एवं चिरिया ओपी थाना क्षेत्र में जिला पुलीस के जवान मुस्तैद दिखे.बंद के दौरान आवश्यक चीज़ों को छोड़कर सभी सरकारी,ग़ैरसरकारी,बैक,फ्, युल पंप एवं ब्यवसायिक प्रतिष्ठान,के अलावा मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया (सेल) स्तिथ धोबिल मायंस का खनन एवं ढुलाई कार्य बंद रहे.साथ ही लंबी एवं छोटी दूरियों के यात्री वाहनो के नहीं चलने से आम यात्री को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा.