मनोहरपुर-आगामी 5 मार्च को होगा दाता शाह बाबा का सालाना उर्स समारोह,आयोजन को लेकर उर्स कमेटि कि हुई बैठक.

 मनोहरपुरःआगामी दिनांक 5 मार्च 2022 को रहमतुल्ला दाता शाह बाबा का सालाना ऊर्स समारोह का आयोजन किया जाएगा.इसको लेकर एक बैठक बुधवार को दाता शाह बाबा मजार परिसर में भोला चौधरी की अध्यक्षता में हुई.बैठक में उपस्थित सदस्यों को विगत वर्ष कि आयब्यय के बारे जानकारी दी गई.वहीं हर वर्ष की भाँति सालाना उर्स समारोह का आयोजन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.बैठक में सर्वसम्मति से उर्स कमेटि का पुनर्गठन किया गया.साथ ही मज़ार का मुख्य द्वार का जीर्णोद्धार,रंगरोगन एवं पेयजल हेतु प्याव की ब्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया.इसके लिए उर्स क़मेटि के सभी सदस्यों को ज़िम्मेदारी दी गई.वहीं बैठक के दौरान दाता शाह बाबा मजार के पूर्व ख़ादिम दिवंगत शमशेर हवारी की आत्मा की शांति के लिए सभी ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रधांजलि दी गई.इस बैठक में मुख्यरूप से अब्बास अंसारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सदाम खान,अजहर अली सचिव,सह सचिव अकबर हवारी,मिहिर खान,कोषाध्यक्ष गुलफरान खान,सह कोषाध्यक्ष सुरेश यादव,संरक्षक रंजीत यादव,भोला चौधरी, अशोक सिंह,पंचदेव चौधरी, अरूण नाग,हरेंद्र बड़ाईक समेत उर्स कमेटि के सदस्य आदी उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.