मनोहरपुर-झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव संपन,मतदाताओं ने 7 पदों के लिए किया मतदान.

 मनोहरपुरःझारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय राँची के आलोक में 20/एसओ 20.02.2022 शाखा चाईबासा का चुनाव रविवार को अनुमंडल स्तर पर मनोहरपुर थाना परिसर स्थित मतदान केंद्र में संपन किया गया.इस चुनाव में चाईबासा ज़िला आरक्षी हवलदार संघ के 07 पदों के लिए उम्मीदवार खड़े थे.जिसमें 05 टाईसीट है.02 निर्दलीय सचिव पद के लिए आरक्षी(चालक) प्रमोद लोहरा,महीला आरक्षी लक्ष्मी मार्डी,निर्दलीय अंकेक्षक के लिए फ़िलिप्स केरकेट्टा,कोषाध्यक्ष पद हेतू रोबर्ट बारला एवं सभापती पद के लिए हवलदार मीरा टोप्पो उम्मीदवार है.वहीं ज़िला चाईबासा शाखा आरक्षी,हवलदार संघ के चुनाव के लिए पर्वेक्षक के रूप में राजेंद्र राम(सचिव)ज़िला बोकारो उपस्थित थे.उन्होंने बताया,की पुरी पारदर्शिता के साथ मतदान संपन कराया गया.जिसमें मनोहरपुर सर्किल अनुमंडल अंतर्गत मनोहरपुर,आनंदपुर,ज़रायकेला थाना समेत चिरिया ओपी थाना के कुल 70 आरक्षी मतदाताओं ने हिस्सा लिया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.