भाजपा के प्रदेश सदस्य शिवा बोदरा ने गुवा माइंस के महाप्रबंधक को 9 सूत्री मांग पत्र सौपा।
मनोहरपुर/चिरियाः-भाजपा कार्य समिति के प्रदेश सदस्य शिवा बोदरा ने गुरुवार को गुवा और चिरिया माइंस का एक दिवसीय दौरा किया। दौरे के क्रम मे प्रदेश सदस्य शिवा बोदरा ने गुवा माइंस मे बेरोजगारी और स्थानीय समस्याओं को लेकर मुख्य कार्यालय मेन सी जी एम के नाम ए जी एम सुमन कुमार को एक 9 सूत्री मांग पत्र दिया सौपा। सी जी एम के नाम सौपें 9 सूत्री मांग पत्र मे स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों को माइंस मे रोजगार देना, माइंस से सेवानिर्वित कर्मचारियों के आश्रितों को रोजगार मुहैया कराना, गुवा माइंस के बिरसा नगर के विस्थापित को पूर्ण रूप से स्थापित करना, शिक्षा के लिए सी एस आर के तहत बच्चों को फ्री शिक्षा उपलब्ध कराना, , गुवा के बकले हाटिंग मे सेल द्वारा शौचालय का निर्माण करना, मध्य विधालय मे एडॉप्ट शिक्षकों को स्थाई करना, सी एस आर तहत चिरिया मे कुटीर उद्योग व प्रशिक्षण केंद्र का स्थापना करना, शामिल हैं। श्री बोदरा गुरुवार को अपने कार्यकर्ताओ को लेकर मांग पत्र देने मुख्य कार्यलाया पहुंचे थे। जिसमे सारंडा मंडल के अध्यक्ष कैलाश दास, प्रभा महापत्रों, जयकिशनगुप्ता, अनिल सुब्रोतो, धानु दास के साथ दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।