जल्द बजेगी पंचायत चुनाव की डुगडुगी ,राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद का राज्य के सभी डीसी को जारी हुआ पत्र ,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जल्द होंगे,

चाईबासा/चक्रधरपूर/रांची - राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन, 2022 के निमित्त निर्वाची पदाधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण के लिए राज्य निर्वाचन शाखा की और से पत्र जारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को हुआ है उपर्युक्त विषय के संबंध में पत्र में राज्य में त्रिस्तरीय पंचायतोंकक़्क़क़्क़ का आमनिर्वाचन शीघ्र सम्पन्न कराया जाना है। उक्त निर्वाचन के निमित्त आयोग स्तर पर सभी निर्वाची पदाधिकारियों (जिला परिषद् सदस्य पद/पंचायत समिति सदस्य पद / मुखिया पद/वार्ड सदस्य पद के निर्वाची पदाधिकारी) के लिए दिनांक 23.02.2022, 24.02.2022 एवं 25.02.2022 को प्रशिक्षण का आयोजनकिया गया है,जिसका कार्यक्रम निम्नवतहैदिनांक, जिला का नाम :- 23.02.2022 गढ़वा, पलामू, कोडरमा, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड एवं आदुमका24.02.2022 लातेहार, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो आयाएवं सिमडेगा25.02.2022 रामगढ, लोहरदगा, गुमला, खूटी, राँची, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावाँएवं पूर्वी सिंहभूमपत्र में अनुरोध है कि अपने जिला के सभी निर्वाची पदाधिकारियों एवं जिला उप निर्वाचनपदाधिकारी (पंचायत) को कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित तिथि को पूर्वाहन 10:00 बजे से राज्य निर्वाचनआयोग के सभागार कक्ष में उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु राज्य निर्वाचन कार्यालय (निर्वाचन भवन) रातूरोड, राँची में प्रतिनियुक्त करने की कृपा की जाए तथा एतद् संबंधी प्रतिनियुक्ति आदेश/निर्देश की प्रतिआयोग को उपलब्ध कराने की कृपा की जाए।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.