मनोहरपुर-अंचल द्वारा डोंगाकाटा में विवादित ज़मीन कि मापी,दोनो समुदायों में आपसी तनाव को देखते हुए किया स्थगित.

 
मनोहरपुरः नंदपुर पंचायत अंतर्गत पानीटंकी, डोंगाकाटा, मनोहरपुर अवस्थित सारना स्थल का विवादित जमीन का अंचल कार्यालय द्वारा मापी कि तिथि आज दिनांक 14 फ़रवरी दिन सोमवार को रखा गया था,लेकिन दोनों समुदायों में तनाव को देखते हुआ, उक्त विवादित जमीन कि मापी आज प्रशासन द्वारा स्थगित कर दिया गया है l सारना समुदाय का कहना है,ज़ब हमलोग सैकड़ो वर्षों से इस गाँव में जीवन यापन करते आ रहे है।साथ ही अपनी सरजमीन में खेतीबारी करते आ रहे है।हजारों साल से यहाँ हमारा घर है तो रैयत के नाम पर सेटेलमेंट होना चहिये।किंतु ये जमीन चर्च के नाम पार कैसे सेटेलमेंट हो गया है l ये बिलकुल सीएनटी एक्ट का खुला उलंघन हुआ है l चर्च के नाम पर उक्त ज़मीन जो सेटेलमेंट हुआ है,वह रद्द होना चाहिए l वहीं इस विषय में सारना समाज के लोगों द्वारा एक बैठक भी रखी गयी l जिसमें कोर्ट द्वारा जल्दी इस केस की सुनवाई एवं आदिवासियों के हक एवं विभिन्न मुद्दे पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया।इस बैठक में करीब 15 सौ लोग सारना समाज से जमा हुआ थे l जिनमें मुख्य रूप से बोदे खलखो, रोबी लकड़ा, नीमा लुगुन, सुशीला सवाईया, श्याम धान पूर्ति, पकलू कोड़ा, महेन्द्र बानरॉ , इंद्रजीत समद इत्यादि उपस्थित थे l

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.