भाजपा कार्य समिति के प्रदेश सदस्य शिवा बोदरा ने किया चिरिया माइंस का एक दिवसीय दौरा।

मनोहरपुर/(चिरिया न्यूज़) 
 चिरिया माइंस व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों मे बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शिवा बोदरा ने बुधवार को चिरिया माइंस क्षेत्र का दौरा किया और ग्रामीणों से मुलाकात की। दौरे के उपरांत शिवा बोदरा ने कहा कि जब कभी भी चिरिया आता हूं तो यहां लोगों की दुर्दशा देखकर मन दुखी होता है। उन्होंने कहा कि यहां के पढ़े लिखे बेरोजगार युवा आज बेरोजगारी से जूझ रहे है। महारत्न कंपनी माने जाने वाले लौह अयस्क का मनोहरपुर ओर माइंस चिरिया मे करीब २००० मिलियन टन लौह अयस्क का भंडार है। बाबजूद चिरिया माइंस में रोजगार नही मिल रही है। उन्होंने कहा कि चिरिया के साथ आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों मे पढ़े लिखे बेरोजगार रोजगार के लिए अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं। बबाबजूद स्थानीय प्रबंधन और राज्य सरकार को इसकी फिक्र नही है। उन्होंने कहा कि चिरिया माइंस मे रोजगार के लिए बंद खदानें खुले इसके लिए राज्य सरकार से लंबी लडाई लड़ने की जरूरत है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.