मनोहरपुर-रायकापाट से डोमलाई तक बन रहे पीएमजेएसवाई सड़क निर्माण में गुणवत्ता का घोर अभाव,ग्रामीणो ने जाँच करने का उठाया सवाल.

मनोहरपुरःप्रखंड के रायकापाट से डोमलाई क़रीब 02 कि.मी.सड़क का कालिकरण समयसीमा ख़त्म होने के बावजूद भी निर्माण कार्य जारी है.गुणवत्ता को ताक पर रखकर इस सड़क की सिर्फ़ कालिकरण की जा रही है.गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणो ने भी संबधीत विभाग एवं संवेदक पर सवाल उठाया है.विदित हो की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से इस सड़क निर्माण कार्य का आरंभ की तिथि 17.07.2019 एवं पूर्ण करने की तिथि 16.03.2020 तक है.जबकी उक्त सड़क निर्माण एवं मेंटनेंस की लागत क़रीब एक करोड़ की है.समयसीमा समाप्त होने के बावजूद अबतक सड़क का काम पूरा ना होना विभाग की घोर लापरवाही देखी जा रही है.वहीं ग्रामीणो का कहना है,की घटिया सड़क निर्माण कार्य को लेकर विभाग की लापरवाही से ही संवेदक भी अपनी मनमानी तरीक़े से सड़क निर्माण का कार्य कर रहें हैं.जिससे विभाग पर भी सवाल उठना लाज़िमी है.यदी विभाग इसपर कोई कारवाई नहीं करती है,तो ग्रामीण उच्च अधिकारीयों से कारवाई करने के लिए बाध्य होंगे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.