मनोहरपुर-रबंगदा में सरना झंडा कि हुई स्थापना,क्षेत्र की सुख,समृद्धि के लिए चाला आयो धर्मेश बाबा से की कामना.
मनोहरपुरःगुरूवार को कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर के तत्वाधान में मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम रबंगदा में श्री शंकर टोप्पो की अध्यक्षता में पाहन पूजारी जगरनाथ कुजूर सोमनाथ मिंज के द्वारा नया सरना स्थल उद्घाघटन किया गया.साथ ही विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर सरना झंडा स्थापना करके ईस्ट चाला आयो धर्मेश बाबा से राज्य की खुशहाली और विकास की कामना करते हुए ऐतिहास धरोहर रबंगदा गांव की अपनी पुरातन संस्कृति बचाने एवं समस्त धार्मिक और सामाजिक संगठनों की रक्षा के अलावा धार्मिक स्थल से जुड़े सरना स्थल को चिन्हित कर घेरा बन्दी करने के लिए चर्चा किया गया.ताकि सरना आदिवासी जो भी अपने धर्म से भटक कर दूसरे अन्य धर्म में ना भटके ।इस आयोजन के दौरान प्रार्थना सभा एवं संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मौक्के पर मुख्य अतिथि राजी पड़हा प्रार्थना सभा राउरकेला से धर्म आयो अध्यक्ष-श्रीमती झारियो केरकेट्टा सचिव - श्रीमती हेमान्ती मिंज सुशील खलखो मद्रारा लकड़ा गंगी टोप्पो चोमानी टोप्पो फागुवा कुजूर कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर की पदाधिकारी संरक्षक श्री बोदे खलखो अध्यक्ष रोबी लकड़ा युवा अध्यक्ष तिला तिर्की युवा सचिव बन्धना तिर्की आदिवासी हो महा सभा संरक्षक इन्द्रजीत समाद सलाहाकार राजा सुरीन बारह पहड़ा डोमलाई पदाधिकारी यादि उरांव समाज के लोग उपस्थित थे.