आनंदपुर-झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के केशियर कृष्णमोहन साव हुए सेवानिर्वित,बैंककर्मीयों ने उन्हें दी भावभीनी विदाई.
मनोहरपुर : आनंदपुर प्रखंड के झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के केशियर कृष्णमोहन साव आज सेवानिवृत्त हो गये है.बैंक परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में श्री साव को बैंक मैनेजर विधाभारत ओझा ने उन्हें साल ओढ़ाकर भावभीनी विदाई दी गई.इस दौरान उपस्थित बैंककर्मीयों ने भी उन्हें सप्रेम भेंट देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी.इस मौक्के पर उनके साथ विताए पल को सब के साथ साझा करते हुए बैंक मैनेजर श्री ओझा ने कहा,की कैशियर कृष्णमोहन साव काफी बेहतर ढंग से बैंक में सेवा दि है.उनके तीन साल के कार्यकाल के दौरान बैंक के सभी ग्राहक ख़ुश थे.चूँकि श्री साव मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के ब्यक्ति थे.वहीं विदाई समारोह में उपस्थित लोगों ने उनकी भविष्य की उज्ज्वल कामना करते हुए उन्हें नम आँखों से विदाई दी गई.इस मौके पर बैंक मैनेजर विद्याभारत ओझा,कैशियर सूरज कुमार, आदेशपाल दीपक महतो,प्रदीप सामल समेत ग्रामीण उपभोक्ता मौजूद थे