चिरिया-अवैध महुआ शराब भट्टी को पुलिस ने किया क्षतिग्रस्त,पुलिस की क़ारवाई से दारू विक्रेताओं में मचा हड़कंप.

 चिरिया से राजेश सिंह(भोयस ओफ़ सारंडा) 
में खबर छपने पर पुलिस ने कि त्वरित क़ारवाई.मनोहरपुर/चिरियाःचिरिया मायंस क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब बिक्री को लेकर शुक्रवार को चिरिया ओपी पुलिस ने छापामारी किया.चिरिया थाना ओपी प्रभारी देवसहाय भगत के नेतृत्व में पुलिस बल आज़ सुबह तड़के चिरिया बाज़ार हाता के समीप गौड़ घट नाला व आस पास सघन छापामारी किया.इस दौरान अवैध रूप से चल रहे महुआ शराब भट्टी में 50 किलो से अधिक मात्रा में रखे महुआ जावा को नस्ट किया गया.साथ ही महुआ चुलाई में उपयोग हो रहे उपकरण इत्यादि को भी क्षतिग्रस्त किया गया.वहीं महुआ दारू बना रहे लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए चिरिया ओपी पुलिस द्वारा छोड़ा गया.————————————————————————————————————क्षेत्र में अवैध महुआ शराब कारोबार को लेकर पुलिस काफ़ी गंभीर है.महुआ दारू कारोबारियों पर छापामारी अभियान निरंतर जारी रहेगा.यदि इस क़ारवाई के बावजूद महुआ दारू कारोबारी नहीं संभले तो उनके ऊपर क़ानूनी सम्मत कारवाई कि जाएगी.देवसहाय भगतथाना प्रभारी,चिरिया ओपी थाना मनोहरपुर सर्किल,पश्चिमी सिंहभूम,झारखंड.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.