मनोहरपुर-हेल्मेट को लेकर,पुलिस ने किया दोपहिया वाहन चेकिंग.प्रतिदीन होगी वाहन चेकिंग, बिना हेल्मेट वाहन चालकों पर होगी कारवाई.थानाप्रभारी-अमीत कुमार.

मनोहरपुरःबिना हेल्मेट दुपहिया वाहनो चालकों की अब खैर नहीं.सड़क दुर्घटना व सुरक्षा के मद्देनज़र मनोहरपुर पुलिस रविवार को मनोहरपुर रेलवे क्रोसिंग के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया.मौक्के पर मौजूद थाना प्रभारी अमीत कुमार ने कहा,की प्रतिदीन दुपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट का उपयोग एवं ट्रेफ़िक नियमों का अनुपालन करने के लिए चेताया है.नहीं तो बिना हेल्मेट एवं ट्रेफ़िक नियमों का अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कारवाई की जाएगी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.